Jaipur News: जयपुर में मंगलवार को एक व्यक्ति ने जानबूझकर कार से एक महिला और उसके साथी को टक्कर मार दी. इस घटना में महिला की मौत हो गयी जबकि उसका साथी घायल हो गया. पुलिस ने बताया कि पीड़िता उमा सुथार अपने दोस्त राजकुमार के साथ बीती रात जवाहर सर्किल थाना क्षेत्र के एक बार रेस्टोरेंट में गई थी. उन्होंने बताया कि ''आरोपी मंगेश भी उसी रेस्टोरेंट में अपनी महिला मित्र के साथ बैठा था. ये चारों वहां साथ बैठे थे.''
पुलिस अधिकारी ने बताया कि उमा को लेकर मंगेश की नीयत ठीक नहीं थी और उसने उसे गलत तरीके से छूने की कोशिश की. उन्होंने बताया मंगलवार तड़के उमा और राजकुमार रेस्टोरेंट से निकल रहे थे कि मंगेश के साथ उनका विवाद हो गया.
इसी बीच कुछ ही देर बाद मंगेश अपनी कार लेकर आया और कैब का इंतजार कर रहे राजकुमार और उमा को टक्कर मार दी, जिससे दोनों घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उमा की इलाज के दौरान मौत हो गयी और राजकुमार का इलाज जारी है.
UP News: प्रेमी जोड़े ने पहले निभाई शादी की रस्में, फिर फंदा लगाकर जान दी, हैरान कर देगी वजह