VIDEO: जमीन पर गिराया, फिर ऊपर बैठे…बच्चे के सामने पुलिसवालों ने एक पिता को बेरहमी से पीटा...ये अमानवीय मामला सामने आया है राजस्थान के जयपुर से. जहां सिर्फ एक सवाल पूछने पर पुलिसकर्मी इस कदर बौखलाए कि जमीन पर पटककर एक शख्स की धुनाई कर दी. यही नहीं, अपने पापा को पीटते देख एक मासूम बच्चा हाथ जोड़कर पुलिसकर्मियों के सामने गिड़गिड़ाने लगा, पैर पड़ने लगा. लेकिन फिर भी पुलिसवालों का दिल नहीं पसीजा. अब पूरी घटना का वीडियो वायरल होने के बाद विभागीय जांच के आदेश हुए हैं.
वहीं, पुलिस के मुताबिक, एक महिला ने शिकायत की थी कि उसके ससुराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया. इस मामले की जांच के लिए पुलिस टीम पहुंची थी लेकिन मामला बिगड़ गया. फिलहाल पुलिस के अफसर जांच की बात कह रहे हैं.
चिरंजी लाल शर्मा को पुलिस ने पीटा
राजस्थान की राजधानी जयपुर में पुलिस ने एक शख्स की बेटे के सामने जमकर पीटाई की है. जमीन पर गिराकर और पैरों से नीचे दबाकर पुलिस शख्स को बेरहमे से पीटते हुए दिखाई दे रही है. पुलिस द्वारा की गई पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. मारपीट का मामला भागरोटा थाना क्षेत्र का है. जयसिंह पुरा गांव के रहने चिरंजी लाल शर्मा को पुलिस ने पीटा.
पुलिस पर उठे सवाल
जयपुर में पुलिस कर्मियों के द्वारा जयसिंह पुरा गांव के चिरंजी लाल शर्मा के साथ मारपीट का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. उसके बाद एक बार फिर पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं.
तलाक से जुड़ा बताया जा रहा है मामला
पिटाई का ये पूरा मामला तलाक से जुड़ा बताया जा रहा है. चिरंजी लाल और उनकी पत्नी के बीच तलाक का मामला चल रहा है. तलाक के मामले को लेकर पति और पत्नी के बीच कई बार विवाद भी खड़े हो चुके हैं. इस बार पुलिस के जवान चिरंजी लाल के घर पहुंचते हैं और उनके परिवार के साथ अभद्रता करते हुए चिरंजी लाल के साथ मारपीट करते हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
ये भी पढ़ें: UPSC: एक मजदूर के बेटे ने गाड़ा झंडा, कभी गैस भरवाने के नहीं थे पैसे, अब बना IAS