Kota Student Missing: राजस्थान के कोटा (Kota) में नौ दिन से लापता 16 साल के जेईई (JEE) एस्पिरेंट का शव सोमवार रात को वन क्षेत्र में एक चट्टान पर दो पेड़ों के बीच फंसा हुआ मिला. छात्र 11 फरवरी को नियमित परीक्षा के लिए अपने छात्रावास से निकला था. पुलिस ने बताया कि लड़के को एक सीसीटीवी फुटेज में आखिरी बार 11 फरवरी को गरडिया महादेव मंदिर के जंगल के पास देखा गया था. पुलिस ने कहा कि यह आत्महत्या का मामला है.
इस मामले के बाद कोटा में इस साल यह छात्रों द्वारा आत्महत्या किए जाने का चौथा मामला है. कोटा के कोचिंग सेंटर में बड़ी संख्या में छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आते हैं.
पुलिस अधीक्षक (कोटा शहर) अमृता दुहन ने बताया कि जेईई एस्पिरेंट का शव सोमवार देर शाम गरडिया महादेव मंदिर के पास जंगल से बरामद किया गया, जिसकी पहचान मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के निवासी रचित सोंध्या (16) के रूप में हुई है. रचित आईआईटी-जेईई की तैयारी कर रहा था.
दुहन ने कहा कि जिला कलेक्टर की अनुमति लेने के बाद सोमवार रात को पोस्टमार्टम किया गया और शव परिजन को सौंप दिया गया. अधिकारी ने बताया कि जेईई का एक और एस्पिरेंट पीयूष कपासिया (17) अभी भी लापता है और उसका पता लगाने के लिए कई विशेष टीमों का गठन किया गया है.
Bharat Jodo Nyay Yatra: 'रात को शराब पीकर नाच रहा है यूपी का भविष्य', राहुल गांधी का बड़ा दावा