Kota Suicide: राजस्थान के कोटा में नीट की तैयारी कर रही एक 19 साल की छात्रा ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. छात्रा का शव उसके पीजी में कमरे में लटकता पाया गया. बताया जा रहा है कि छात्रा सौम्या पिछले साल कोटा में आई थी और नीट की तैयारी कर रही थी. छात्रा के आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस का कहना है कि कमरे से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है. फिलहाल, मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, छात्रा सौम्या लखनऊ की रहने वाली थी. वह कोटा में जवाहर नगर थाना इलाके के महावीर नगर फर्स्ट स्थित एक पीजी में किराए पर रह रही थी. बुधवार रात को छात्रा के सुसाइड करने की जानकारी पुलिस को मिली. सूचना पर पुलिस पहुंची. मौके पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल की टीम को भी बुलाया.
फिलहाल छात्रा के घरवालों को पुलिस ने सूचना दे दी है. पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घरवालों और दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है.
बता दें कि कोटा में कोचिंग स्टूडेंटस के सुसाइड के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. साल 2024 के शुरुआती 3 महीने में सुसाइड का ये सातवां मामला है. पिछले साल 2023 में 24 से ज्यादा छात्रों ने आत्महत्या किया था.
इसे भी पढ़ें-