Lok Sabha Polls: राजस्थान के दौसा में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, 'मुझे लगता है कि लोग ऊब चुके हैं और परिवर्तन चाहते हैं. जनता चाहती है कि उनकी समस्याओं का समाधान हो.'
'बीजेपी को सत्ता में आए 10 साल हो गए हैं, बेरोजगारी और महंगाई बढ़ रही है. लोग खेती, किसानी या छोटे रोजगार करके अपना भरण-पोषण कर रहे हैं, लेकिन इतनी महंगाई की वजह से उनकी अपनी जरूरत भी सही से पूरी नहीं हो पा रही है. लोगों की मुश्किलें बहुत ज्यादा ही बढ़ चुकी हैं. लोग अब ये नहीं चाहते कि इधर-उधर की बातें बताकर उनका ध्यान भटकाया जाए. लोग चाहते हैं कि उनकी समस्याओं का समाधान हो. बेरोजगारी और महंगाई की समस्या का समाधान हो.'
इसे भी पढ़ें- Lok Sabha Polls: 'अबकी बार 400 पार नहीं 400 पर हार...' मुजफ्फरनगर में अखिलेश का केंद्र पर वार