Lok Sabha Polls: राजस्थान के जालौर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने चुनावी रैली की है. उन्होंने कहा कि 'खाद हो या कुछ भी हो, सब पर जीएसटी लिए जा रहे हैं. किसानों ने आंदोलन किया महीनों सर्दियों में बैठे रहे, पीएम मोदी का घर कुछ दूर पर था, लेकिन ये नहीं सोचा कि लाखों किसान महीनों से बैठे हैं. उनकी सुन लें लेकिन यूपी का चुनाव जैसे ही नजदीक आया मोदी ने काले कानून रद्द कर दिये आप नीति समझिए और नीयत समझिए इनकी नीयत ठीक नहीं है.'
'सिर्फ अमीरों की संपत्ति बढ़ रही है. इनके पास इतना पैसा कहां से आ रहा है इनके 16 हजार करोड़ का कर्ज माफ किये. जो किसान कर्ज में डूब रहा है जो सड़कों पर बैठा है उसका कर्ज माफ करने की बात नहीं.'
'पूरी मीडिया में फोन पर ये दिखेगा कि देश आगे बढ़ रहा है, देश खुशहाल है क्या ऐसा है. देश में जी 20 होता है तो मुझे गर्व होता है लेकिन एक गरीब सुबह शाम संघर्ष कर रहा है. रोजगार देने के बजाए अग्निवीर जैसी स्कीम ला रहे हैं. हमारे घर के बेटों को सरहद पर भेजा. देश की रक्षा करने जाते हैं लेकिन 5 सालों के लिए अग्रिवीर बनकर लोगों के विश्वास को कुचल डाला.'
'जीएसटी, नोटबंदी ने कमर तोड़ दी जनता की और ये सरकार आपके लिए नहीं बनी है. उन्होंने कहा कि 5 हजार करोड़ का फंड बनाएंगे जो नौजवानों के लिए होगा. पेपर लीक सिर्फ एक प्रदेश की समस्या नहीं बल्कि पूरे देश की समस्या है. इसे रोकने के लिए कांग्रेस कानून लेकर आएगी एक जॉब कैलेंडर लेकर आएंगे यानी किस दिन परीक्षा होगी और रिजल्ट आयेगा ये पता चलेगा. ये कानून लेकर आएंगे हम. परिवार की सबसे बड़ी महिला को सालाना 1 लाख रुपए देंगे.'