कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजस्थान में हुई ED की रेड पर निशाना साधा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर खड़गे ने लिखा कि, "चुनाव आते ही ED, CBI, IT आदि भाजपा के असली 'पन्ना प्रमुख' बन जाते हैं, राजस्थान में अपनी निश्चित हार को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने चला अपना आख़िरी दाँव."
खड़गे ने लिखा कि, "ED ने छत्तीसगढ़ के बाद राजस्थान में भी विधानसभा चुनाव अभियान में उतरते हुए कांग्रेसी नेताओं के ख़िलाफ़ कार्रवाई शुरू कर दी है... मोदी सरकार की तानाशाही लोकतंत्र के लिए घातक है." खड़गे बोले कि, "हम एजेंसियों के दुरुपयोग के ख़िलाफ़ लड़ते रहेंगे, जनता भाजपा को करारा जवाब देगी."
बता दें कि राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के आवास पर गुरुवार सुबह ED ने छापेमारी की. कांग्रेस विधायक ओम प्रकार हुडला के ठिकानों पर भी छापेमारी का समाचार है. वहीं सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को ED ने हाजिर होने के लिए समन भेजा है.
ED Raids in Rajasthan: ED की छापेमारी पर बिफरे CM गहलोत, बोले- बीजेपी नहीं चाहती कि गरीबों को..