Rajasthan News: राजस्थान के अलवर जिले में एक 18 साल की लड़की के साथ एक साल से अधिक समय तक रेप करने के आरोप में तीन पुलिस कांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. अलवर के एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि लड़की ने शनिवार शाम को उन्हें तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत दी थी.
आनंद शर्मा ने बताया कि पीड़िता ने यह भी दावा किया कि आरोपी ने मामले की शिकायत करने पर उसके भाई को झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी थी. उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों को उनके तैनाती स्थलों से हटा कर पुलिस लाइन भेज दिया गया है.
पुलिस अधिकारी के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ रेणी पुलिस थाने में गैंगरेप और पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
संजय सिंह को लगा बड़ा झटका, भारतीय खेल मंत्रालय ने नए WFI को किया निलंबित