Rajasthan Election 2023: राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने दावा किया कि बीजेपी के पास उम्मीदवार नहीं हैं. डोटासरा ने कहा कि भाजपा ने उन लोगों को टिकट दिया है जिनकी विचारधारा बीजेपी की नहीं है. यह उनकी विफलता को दर्शाता है. कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि इनकी हालत को देखकर ऐसा लगता है जैसे राजस्थान और केंद्र में बीजेपी ने पहले ही अपनी विफलता स्वीकार कर ली है.
गोविंद सिंह डोटासरा ने आरोप लगाते हुए कहा कि ''बीजेपी सरकार सीबीआई, ईडी जैसी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. जगह-जगह छापेमारी चल रही है लेकिन अभी तक बीजेपी के एक भी सदस्य के यहां छापेमारी नहीं हुई है. लोग सब देख रहे हैं और वे बीजेपी को जवाब देंगे. उन्हें (बीजेपी को) सही और गलत से कोई लेना-देना नहीं है. ये सिर्फ डर का माहौल बनाना चाहते हैं.
बता दें कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. 3 दिसंबर को इसके नतीजे आएंगे. राजस्थान में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है.