Rajasthan Crime: राजस्थान में रेप के आरोपी ने पीड़िता को मारी गोली, गंडासे से किया हमला

Updated : Feb 26, 2024 12:47
|
PTI

राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले में रेप के एक आरोपी एवं उसके साथियों ने पीड़िता को कथित रूप से गोली मार दी और उस पर गंडासे से हमला किया जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस ने बताया कि इस हमले में पीड़िता का भाई भी घायल हुआ है और दोनों को जयपुर के सवाई मान सिंह सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि मुख्य आरोपी राजेंद्र यादव फरार है.पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार रात प्रागपुरा थाने के पास उस समय हुई जब पीड़िता अपने भाई के साथ दुपहिया वाहन पर घर लौट रही थी.

भाई-बहन पर अचानक किया हमला

पुलिस के अनुसार, तभी राजेंद्र यादव और उसके साथी महिपाल गुर्जर एवं राहुल गुर्जर एक अन्य दोपहिया वाहन पर उनका पीछा करने लगे और उन्होंने भाई-बहन पर अचानक हमला कर दिया. उसने बताया कि राजेंद्र ने युवती की पीठ में गोली मारी और अन्य आरोपियों ने उस पर गंडासे से हमला किया. घटना के बाद पीड़िता के परिवार द्वारा शनिवार को दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार, राजेंद्र ने 16 जनवरी को युवती के साथ दुष्कर्म किया था.

परिवार ने कहा, ‘‘यादव को उस समय गिरफ्तार किया गया था, लेकिन हाल में वह जमानत पर बाहर आया और उसने पीड़िता को मामला वापस लेने के लिए धमकाना शुरू कर दिया.’’ प्राथमिकी के अनुसार, जब पीड़िता ने मामला वापस नहीं लिया तो आरोपियों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया. परिजनों का आरोप है कि राजेंद्र यादव पीड़िता को पुलिस के नाम पर धमकाता था और कहता था कि पुलिस उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती. पुलिस ने कहा, ‘‘महिपाल और राहुल को रविवार को गिरफ्तार किया गया था। राजेंद्र यादव फरार है.’’ बताया गया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 307 (हत्या का प्रयास), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) और 506 (आपराधिक धमकी) और शस्त्र अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

Bihar: कैमूर में बाइक से टक्कर के बाद स्कॉर्पियो डिवाइडर पार कर ट्रक से टकराई, 9 की मौत

Rape

Recommended For You

editorji | भारत

Kota में 16 वर्षीय छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

editorji | भारत

Rajasthan : मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने क्यों दिया इस्तीफा? - जानिए 

editorji | भारत

Paper Leak: सिलेंडर की सप्लाई देने के बहाने फ्लैट में घुसी पुलिस...पेपरलीक के 3 आरोपी अरेस्ट

editorji | भारत

Rajasthan: जब राजस्थान के सांवलिया सेठ मंदिर का दानपात्र खुला तो हर कोई रह गया दंग, Video

editorji | भारत

Rajasthan Road Accident: राजस्थान में रफ्तार के कहर ने ली कपल और बेटी की जान, ये है हादसे की वजह