Rajasthan Election 2023: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि ED अभी तक प्रेस नोट जारी नहीं कर रही है कि हमने अमुक व्यक्ति के घर क्यों छापा किया? वहां से क्या बरामद हुआ? कितना कैश मिला? इसकी जानकारी जारी नहीं होती है ना ही वे प्रेस से बात करते हैं.
अशोक गहलोत ने कहा कि बात भाजपा कर रही है. भाजपा ED की प्रवक्ता बन गई है. हमारे प्रदेश कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा के यहां पर बिना किसी कारण के छापा किया गया. इन्हें पूरा देश देख रहा है, देश इन्हें माफ नहीं करेगा.
बता दें कि राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के आवास पर गुरुवार सुबह ED ने छापेमारी की थी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को भी ED का समन दिया गया.
Rajasthan news: सीएम गहलोत के बेटे को ED का समन, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कही ये बात