Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद सियासी लड़ाई तेज हो गई है. अशोक गहलोत सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने दावा किया है कि बीजेपी आपस में लड़ रही है. उन्होंने कहा, जनता कह रही है कि कांग्रेस काम कर रही है और बीजेपी लड़ रही है.
मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का कहना है, '' राजस्थान में बीजेपी आपस में लड़ रही है. हमारा कोई भी काम नहीं रुका है, क्योंकि आदर्श आचार संहिता नेताओं को रोक सकती है लेकिन विकास और कल्याण के काम को नहीं रोक सकती. हम सरकारी कार्यों में उद्घाटन नहीं करेंगे, लेकिन हमने जनता के काम को नहीं रोका है. जनता कह रही है कि कांग्रेस काम कर रही है और बीजेपी लड़ रही है.''
बता दें कि राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. इसके बाद 3 दिसंबर को इन वोटों की गिनती होगी. राज्य में अभी अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार है.