Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जारी जांच अभियान के तहत पुलिस ने कैश के साथ ही अवैध सामग्री जब्त की है. इसी कड़ी में भीलवाड़ा (Bhilwara) में प्राइवेट बस से 2 करोड़ की चांदी जब्त (Silver worth Rs 2 crore seized) की गई तो वहीं हनुमानगढ़ में कार से 10 लाख रुपये कैश बरामद (Rs 10 lakh cash recovered) हुआ है.
भीलवाड़ा के प्रताप नगर थाना पुलिस ने बताया कि प्राइवेट बस की डिक्की से भारी मात्रा में चांदी की सिल्लियां मिलीं. बरामद की गई चाँदी का वजन 293 किलो 38 ग्राम बताया जा रहा है. इस मामले में बस चालक गुजरात निवासी अनिल कुमार समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और बस को भी सीज कर दिया गया है. इस बाबत पुलिस विभाग ने वाणिज्य कर और आयकर विभाग को भी सूचना दी है. वहीं कार से जब्त की गई नकदी की सूचना भी इनकम टैक्स विभाग को दे दी गई है.