Rajasthan Election 2023 : केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि "वे(अशोक गहलोत) अपने कांग्रेस पार्टी का इतिहास देखें, क्या उन्होंने कभी सांसदों को नहीं लड़ाया? हर पार्टी की हर राज्य के लिए अपनी अलग रणनीति होती है, उसके तहत भाजपा ने यह तय किया है... यह हमारी पार्टी का इंटरनल मामला है".
उन्होने कहा कि अगर "राजस्थान में प्रधानमंत्री मोदी ने परियोजनाओं का उद्घाटन या शिलान्यास किया है तो उसका फायदा राज्य की जनता को ही मिलेगा, लेकिन वो इसपर प्रश्नचिन्ह खड़े कर रहे हैं" केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने कहा कि किसी भी संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को दूसरे संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति की आलोचना नहीं करनी चाहिए.
दरअसल राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने बयान दिया था कि बीजेपी हार मान चुकी है इसलिए चुनाव में सांसदों को टिकट दे रही है.