Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने जयपुर पहुंचे AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जो राहुल गांधी और अशोक गहलोत का वोटर है वह मोदी को भी अपना हीरो मानता है और उन्हें वोट दे देता है. ओवैसी ने कहा कि जब वो चुनाव लड़ते हैं तो उनपर इलज़ाम लगाया जाता है कि असदुद्दीन ओवैसी वोट काटने के लिए आ गया.
ओवैसी ने कहा कि वो पूछना चाहते हैं कि वो तो पहली बार राजस्थान में आकर चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन इससे पहले भाजपा किसकी वजह से जीती? उन्होंने कहा कि इसका जवाब कांग्रेस नहीं दे पाएगी, लेकिन वे कल से शुरू हो जाएंगे कि ओवैसी आया और भड़काऊ भाषण दे दिया.
बता दें कि राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों के लिए 25 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. 3 दिसंबर को इन चुनावों के नतीजे घोषित होंगे.