Rajasthan Election: राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होना है और जैसे-जैसे वोटिंग की तारीख नजदीक आ रही है. राजनेता एक-दूसरे को घेरने में जुटे हैं. इसी कड़ी में अब बीजेपी ने सीएम गहलोत (Ashok Gehlot) पर आचार संहिता उल्लंघन (Code of Conduct violation) का आरोप लगाया है.
गुरुवार को बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी (Arun Chaturvedi) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि- 'पिछले 48 घंटे में चुनाव आयोग के पास 500 से अधिक आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत पहुंची है, जिनमें से रिटर्निंग ऑफिसर ने 134 को सही पाया और 115 शिकायतें ख़ारिज की है.'
यहां भी क्लिक करें: Rajasthan Election 2023: अशोक गहलोत के मंत्री खाचरियावास का दावा- राजस्थान में आपस में लड़ रही है बीजेपी
पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने सीएम गहलोत पर आरोप लगाते हुए बोले- 'सीएम गहलोत बुधवार को सोनिया गांधी से दिल्ली मिलने गए, जहां वह सरकारी गाड़ी के साथ उनके सचिव भी साथ रहे. सीएम पॉलिटिकल मीटिंग्स में सरकारी अधिकारियों का उपयोग ले रहे हैं, जबकि इलेक्शन कमीशन के निर्देश हैं कि कोई भी मंत्री पॉलिटिकल कार्य के लिए सरकारी कर्मचारियों का उपयोग नहीं कर सकते हैं.'
वहीं, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की शिकायत पर अब इस मामले में चुनाव आयोग की सख्ती पर राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान ने कार्मिक विभाग एवं सामान्य प्रशासन विभाग से 24 घंटे में जांच रिपोर्ट मांगी है.