Rajasthan Assembly Election: राजस्थान (Rajasthan) विधनासभा चुनाव के लिए बीजेपी नेता (BJP Leader) वसुंधरा राजे (Vasundhra Raje) ने नामांकन भरा है. वसुधंरा राजे झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रही है. खास बात यह है कि राजे झालवाड़ जिले से दसवीं बार अपनी किस्मत आजामा रही हैं.
हूजूम के साथ नामांकमन पहुंचीं राजे
बीजेपी नेता जब अपना नामांकन भरने पहुंची तो उनसे साथ बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं का हूजूम भी नजर आया. राजे नामांकन रैली का आयोजन एक दिन पहले कर चुकी हैं. लिहाजा आज चुनावी सभा नहीं होगी.
ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh: गृहमंत्री अमित शाह का मध्यप्रदेश दौरा, बीमारू राज्य बनाने का लगाया कांग्रेस पर आरोप
राजे ने शुक्रवार को झालावाड़ शहर के प्रवीण शर्मा मैदान में जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों की बीजेपी की एक संयुक्त जनसभा को संबोधित किया था.