Rajasthan Election: राजस्थान में चुनाव की तारीख नजदीक आते ही फिर एक बार 'लाल डायरी' (Lal Diary) का जिन्न बाहर निकला है. राजस्थान बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो जारी करके गहलोत सरकार को घेरा है.
एक वीडियो शेयर करते हुए राजस्थान बीजेपी ने लिखा- 'गहलोत सरकार (Gehlot Government) के काले कारनामों की "लाल डायरी" की कहानी सुनिए हर रोज नाथीबाई की जुबानी.' बीजेपी ने दावा किया कि- लाल डायरी के जरिए वो रोज जनता के सामने लाल डायरा के काले कारनामे सुनाएगी.
यहां भी क्लिक करें: Rajasthan congress: राजस्थान में कांग्रेस की पहली लिस्ट शनिवार को होगी फाइनल, दिल्ली जा रहे है सीएम गहलोत
वहीं, इससे एक दिन पहले शुक्रवार को राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा था कि- 'बीजेपी डरी हुई है. इसीलिए उसने चुनावी मैदान में अपने 7 सांसदों को उतार दिया है. लेकिन नाकाम सांसदों को उतारने से क्या होगा? जिन्होंने काम ही नहीं किया जनता उन्हें पहले ही नकार चुकी है.'
कांग्रेस ने कहा था कि- राजस्थान की जनता का कांग्रेस में विश्वास है, इसीलिए कांग्रेस पार्टी 100 प्रतिशत रिवाज बदलकर फिर से राजस्थान की सत्ता में आएगी.