Rajasthan Election: रविवार (15 अक्टूबर) को कांग्रेस ने आगामी पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में से तीन राज्यों के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. कांग्रेस ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के लिए पहली लिस्ट जारी की है.
जिसमें मध्य प्रदेश की 144 विधानसभा सीट, छत्तीसगढ़ की 30 विधानसभा सीट और तेलंगाना की 55 विधानसभा सीटों पर फिलहाल उम्मीदवार उतार दिए हैं. लेकिन राजस्थान और मिजोरम के लिए अभी तक अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया है.
यहां भी क्लिक करें: Rajasthan election: राजस्थान में बीजेपी के सीएम फेस पर केन्द्रीय मंत्री शेखावत का अहम बयान
राजस्थान में अभी तक कांग्रेस के प्रत्याशियों के नाम का ऐलान नहीं होने पर बीजेपी ने कांग्रेस पर तंज कसा है. बीजेपी सांसद सांसद राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा - 'मैदान में हम खड़े हैं, प्रतिद्वंदी मैदान में उतरने से घबरा रहे हैं.'
बता दें कि राज्यवर्धन राठौड़ को बीजेपी ने जयपुर की झोटवाड़ा विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश की तर्ज पर ही बीजेपी ने केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को इस बार राजस्थान विधानसभा चुनाव में टिकट दिया है.
राजस्थान में 25 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होना है. जिसका परिणाम 3 दिसंबर को आएगा.