Rajasthan Election 2023: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से किसी भी तरह के मतभेद से इनकार किया है. सीएम फेस को लेकर पायलट ने दावा किया कि जीत के बाद विधायक और पार्टी नेतृत्व तय करेंगे कि कौन लीड करेगा. कांग्रेस नेता ने कहा कि वो सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी में चेहरे की घोषणा की परंपरा नहीं है.
टोंक में कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "हमारा (अशोक गहलोत और सचिन पायलट) ना कोई मनभेद है, ना मतभेद है, ना कोई गुट है. हम सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. हमारी पार्टी में चेहरे की घोषणा की परंपरा नहीं है. जीत के बाद विधायक और पार्टी नेतृत्व तय करते हैं कि कौन लीड करेगा. अभी हम सब पार्टी को जिताने की कोशिश में लगे हुए हैं."
बता दें कि राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. 3 दिसंबर को इसके नतीजे जारी किए जाएंगे. वोटिंग से पहले पायलट का बयान सियासी सरगर्मी बढ़ा सकता है.