Rajasthan News: पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना यानी ERCP को राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं किये जाने को कांग्रेस राजस्थान में चुनावी मुद्दा बना रही है. इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) को घेरने के लिए कांग्रेस ने जन जागरण अभियान की शुरुआत की है. बारां में आयोजित ERCP जन जागरूकता अभियान में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होने कहा, "ये तो मुझे पता नहीं कि PM मोदी कितनी बार राजस्थान आए लेकिन वो फिरते ही रहते हैं. संसद में कम बैठते हैं लेकिन चुनाव और प्रचार के लिए हर राज्य में दौड़ते रहते हैं. कर्नाटक चुनाव के लिए वह गली-गली घूमे लेकिन उनको यश नहीं मिला"
आपको बता कि ERCP जन जागरण अभियान की शुरुआत कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने किया जिसे अब सीएम गहलोत, सचिन पायलट, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा इसे दूसरे जिलों में लेकर जाएंगे और चुनावी अभियान को तेज करेंगे. इसके तहत यात्रा निकाली जाएगी और चुनावी सभाएं की जाएगी साथ ही चुनाव में पीएम मोदी के खिलाफ ये मुद्दा बन सके, इसकी कोशिश की जाएगी
Mizoram election: कांग्रेस ने मिजोरम में जारी की 39 उम्मीदवारों की लिस्ट