राजस्थान के झुंझुनू जिले में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में मंगलवार रात लिफ्ट गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, 14 लोगों का घटनास्थल से सुरक्षित रेस्क्यू किया गया. इस दौरान SDRF के एक जवान ने जानकारी दी है कि रेस्क्यू के दौरान एक शव निकाला गया है.
कोलिहान खदान की लिफ्ट गिरने के मामले में ASP जुल्फिकार अली ने बताया, "कुल 15 लोग थे। सभी को बाहर निकाल लिया गया है और 14 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक व्यक्ति की मौत हो गई. कुछ घायलों को जयपुर रेफर किया गया है..."