राजस्थान के दौसा में भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 24 लोग घायल हुए.
सभी घायलों को इलाज के लिए आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.
खबर है कि नेशनल हाईवे-21 पर एक सवारी बस पुलिया की रेलिंग तोड़कर नीचे रेलवे ट्रैक पर जा गिरी और इस हादसे के बाद ट्रेनों का आवागमन भी बंद हुआ है.
हादसे के तुरंत बाद डीएम सहित सभी आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. दौसा के डीएम कमर चौधरी ने बताया कि हरिद्वार से जयपुर जा रही एक सवारी बस अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे जा गिरी.
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेस की गाड़ियां भी मौके पर पहुंचीं.
AMU: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी परिसर की सुरक्षा बढ़ी; जानिये, नए VC के चयन पर क्यों है विवाद?