Rajasthan: राजस्थान के अलवर में मंगलवार को 100 फीट गहरे बोरवेल में गिरे पांच साल के बच्चे गोलू को SDRF की टीम ने सकुशल बाहर निकाल लिया है. करीब 2 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला. गोलू को अभी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने उसकी स्थिति स्थिर बताई है. बता दें कि लक्ष्मणगढ़ के कनवाडा गांव में गोलू पिता के खेत में खेलते-खेलते बोरवेल में गिर गया था. वह 20-25 फीट की गहराई पर फंसा था. बोरवेल के पास ही 60 फीट गहरे कुएं से खुदाई कर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर गोलू को सुरक्षित बाहर निकाला गया.
हादसे की सूचना मिलते ही एसडीएम महोकम सिंह सिनसिनवार और डीएसपी भी मौके पर पहुंचे. अब एसपी आनंद शर्मा ने बच्चे के सुरक्षित और स्वस्थ होने की पुष्टि की गई.
इसे भी पढ़ें- Bihar News: पटना लॉ कलेज में छात्र की पीट-पीट कर हत्या