राजस्थान में करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह की जयपुर में हत्या के बाद राज्य में तनाव का माहौल है. एक दिन बीत जाने के बाद अभी-भी हत्यारे पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. इस बीच हत्याकांड के विरोध में राजपूत करणी सेना समेत कुछ अन्य संगठनों ने बुधवार को राजस्थान बंद का ऐलान किया गया है.
इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद जयपुर में गोगामेड़ी के समर्थक गुस्से में हैं, हमलावरों की गिरफ्तारी को लेकर समर्थक मंगलवार शाम से ही प्रदर्शन कर रहे हैं. जिसे देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंताजाम कर दिए गए हैं.
बता दें कि करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह की जयपुर में 5 दिसंबर मंगलवार को गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. हमलावरों ने सेना के अध्यक्ष के घर में घुस कर उनपर गोलियों की बौछार कर दी थी.
इस घटना में उनकी मौत हो गई. उधर, हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग के गुर्गे ने ली है.