Rajasthan: राजस्थान के दौसा में खाकी शर्मसार हुई है. यहां लालसोट विधानसभा क्षेत्र के राहुवास गांव में एक सब-इंस्पेक्टर (SI) भूपेंद्र सिंह पर 4 साल की बच्ची से रेप का आरोप लगा है. आरोपी सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. आरोपी सब इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह को आम लोगों ने थाने में पिटाई की है. राजस्थान के डीजीपी ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया है. उन्होंने कहा कि आरोपी को नौकरी से बर्खास्त किया जाएगा. इस बीच राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर बीजेपी ने जमकर निशाना साधा है.
बताया जा रहा है कि चुनाव ड्यूटी पर आया सब-इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह दूसरे पुलिसकर्मी के किराए के कमरे में रह रहा था. घटना के दिन जब बच्ची कमरे के नजदीक खेलते हुए पहुंची तो सब इंस्पेक्टर भूपेन्द्र सिंह बच्ची को लालच देकर अपने रूम में ले गया और उसके साथ दरिंदगी की. जैसे ही बच्ची ने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी. इलाके में हड़कंप मच गया और गांववालों ने थाने में एफआईआर कराई.