Rajasthan: राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन होगा? इसकी तलाश अभी जारी है इस बीच खबर आ रही है कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बेटे और सांसद दुष्यंत सिंह ने विधायकों की बाड़ेबंदी करने की कोशिश की है.
राज्य बीजेपी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष हेमराज मीना का कहना है, "..मैं उन्हें (ललित मीना) को 'आपणो राजस्थान रिसॉर्ट' से लेने गया था...दुष्यंत सिंह उन्हें अपने साथ ले गए. विधायक कंवरलाल ने मुझे रोकने की कोशिश की, उन्होंने पूछा मुझे पहले दुष्यंत सिंह से बात करनी है और फिर उन्हें (ललित मीना) ले जाना है...रिसॉर्ट में कुल पांच विधायक थे