राजस्थान (Rajasthan) में एक महिला को अर्धनग्न कर घुमाने का वीडियो सामने आया है. वीडियो में महिला को बाल पकड़कर घसीटा जा रहा है और वो मदद के लिए गिड़गिड़ा रही है. इस वीडियो ने राजस्थान को एक बार फिर पूरे देश में बदमान कर दिया है. ये घटना बाड़मेर जिले की है. जहां एक विवाहित पुरुष के साथ प्रेम प्रसंग के आरोप में एक महिला को कथित तौर पर अर्धनग्न कर घुमाया गया. सरवाड़ी गांव में हुई घटना का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कथित वीडियो में महिला को अर्धनग्न कर घुमाया जा रहा है और एक महिला पीड़िता के बाल पकड़कर घसीट रही है.
पुलिस ने दो महिलाओं को हिरासत में लिया
वीडियो में पीड़िता गुहार लगाती हुई सुनाई दे रही है. बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक कुंदन कांवरिया ने बताया, 'इस संबंध में समदड़ी थाने में मामला दर्ज किया गया है. दो महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पीड़िता की काउंसलिंग की जा रही है.'
पिछले साल भी हुई थी ऐसी घटना
पिछले साल प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक महिला को अर्धनग्न कर घुमाया गया था. विधानसभा चुनाव से पहले प्रतापगढ़ में हुई इस घटना ने पूरे देश में राजस्थान की छवि खराब कर दी थी. अब लोकसभा चुनाव से पहले ऐसी ही एक घटना बालोतरा जिले से सामने आई है.
वीडियो वायरल न करने की अपील
प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पुलिस की एक SIT गठित की गई है. घटना में शामिल पुरुष/महिला आरोपियों को पकड़ा जा रहा है. इसके साथ ही पुलिस ने लोगों को वीडियो वायरल नहीं करने की अपील की है. ऐसा करना महिला की गरिमा के खिलाफ और क़ानूनन अपराध है.
ये भी पढ़ें: BJP Manifesto पर Rahul और Priyanka Gandhi का 'प्रहार', लगाया ये गंभीर आरोप