Rajasthan: राजस्थान के मरुभूमि में बढ़ते तापमान ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है. पश्चिमी राजस्थान के फलोदी में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ रही है जहां तापमान 50 डिग्री पार कर चुका है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 से 4 दिनों में हालात ऐसे ही रहने वाले हैं. इसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसको देखते हुए राज्य में रेड अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे ही हालत हरियाणा, पंजाब जैसे राज्यों का भी जहां रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा दिल्ली समेत कई राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी है.
जयपुर मौसम विज्ञान केन्द्र निदेशक राधेश्याम शर्मा ने कहा, "इस गर्मी के मौसम में राजस्थान में पहली बार अधिकतम तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है...पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान फलोदी में 50.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया...भीषण हीट वेव का दौर अगले 2-3 दिनों तक जारी रहेगा...28-29 मई से अधिकतम तापमान में करीब 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है..."