राजस्थान चुनाव में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) ने आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के साथ गठबंधन कर मैदान में उतरने का ऐलान किया है.
नागौर से सांसद और आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल और ASP के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद ने इस गठबंधन का ऐलान करते हुए कहा कि दोनों दल परिवार की तरह राजस्थान का चुनाव लड़ेंगे.
आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल बोले कि इस गठबंधन से राजस्थान की कई विधानसभा सीटों पर असर पड़ेगा.
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि वो जनहित के मुद्दे लेकर जनता के बीच जाएंगे और बीजेपी-कांग्रेस को बड़ा झटका देंगे. जानकारी दी गई कि जल्द ही कैंडेडिट्स की लिस्ट जारी कर दी जाएगी.
बता दें कि 25 नवंबर को राजस्थान में अगली विधानसभा के लिए वोट डाले जाएंगे. चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित होंगे.
Stray Dog in Varanasi: लो चली मैं... नीदरलैंड जा रही वाराणसी की स्ट्रीट डॉगी 'जया', जानें मामला