RPSC PRO Recruitment 2024 : राजस्थान लोक सेवा आयोग ने जनसंपर्क अधिकारी के पदों पर वेकैंसी निकाली है. जो भी प्रतिभागी इस वेकैंसी के लिए इच्छुक हैं और पात्रता पूरी करते हैं वो 5 मार्च 2024 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि कुल 6 पदों के लिए ये वेकैंसी निकाली गई है. आवेदन की अंतिम तारीख 4 अप्रैल 2024 है. आवेदक आयोग की आधकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
जनसंपर्क अधिकारी के पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक की उम्र 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
इन पदों पर सेलेक्शन के लिए प्रतिभागी को तीन राउंड की चयन प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा. जिसमे लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शामिल है.
जनसंपर्क अधिकारी के पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री के साथ संबंधित क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए या किसी भी स्ट्रीम में स्नातक के साथ जर्नलिज़्म में डिप्लोमा या हिंदी/अंग्रेजी में पीजी डिग्री के साथ 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.