Rajasthan Election 2023: राजस्थान चुनाव के लिए कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने टोंक विधानसभा से अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि यह जनता का चुनाव है और जो माहौल है वो कांग्रेस के पक्ष में है. भाजपा की कार्यप्रणाली लोग देख चुके हैं.
अशोक गहलोत से विवाद के सवाल पर कांग्रेस नेता ने कहा कि ''मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने मुझसे कहा कि सचिन पायलट माफ कर दीजिए, भूल जाइए और आगे बढ़िए. अब हम सब लोग आगे बढ़ चुके हैं. नेतृत्व को लेकर पार्टी उचित समय पर सही निर्णय लेगी.''
बता दें कि राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. 3 दिसंबर को इसके नतीजे जारी किए जाएंगे. राज्य में विधानसभा की 200 सीटें हैं.
Rajasthan Election: सचिन पायलट बोले- अशोक गहलोत से कोई मतभेद नहीं, सीएम फेस पर किया बड़ा दावा