Rajasthan Election 2023: राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता सचिन पायलट अपनी पत्नी सारा अबदुल्ला से तलाक ले चुके हैं. पायलट के चुनावी हलफनामे से इस बात का खुलासा हुआ है. बता दें कि सारा जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला की बेटी हैं. साल 2004 में सचिन पायलट और सारा अबदुल्ला की शादी हुई थी.
सचिन पायलट ने विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को टोंक निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. पायलट वर्तमान में टोंक से ही विधायक हैं. पायलट ने 2018 के विधानसभा चुनाव में टोंक सीट पर बीजेपी के यूनुस खान को 54,000 से अधिक मतों से हराया था.
राजस्थान में विधानसभा की 200 सीटों के लिए एक साथ 25 नवंबर को मतदान होना है जबकि वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी.