Sanjana Jatav: राजस्थान की भरतपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस की संजना जाटव ने जीत का रिकॉर्ड बना लिया है. संजना ने 51,983 मतों से तगड़ी जीत हासिल करते हुए बीजेपी प्रत्याशी रामस्वरूप कोली को हराया है. अब संजना हर तरफ छाई हुई हैं, क्योंकि वो देश की सबसे उम्र की सांसद बन चुकी हैं. जी हां, संजना ने महज 25 साल की उम्र में सांसदी का चुनाव जीत लिया है. जीतते ही संजना ने जमकर डांस भी किया.
बता दें कि संजना जाटव को 5 लाख 79 हजार 890 वोट मिले. जबकि रामस्वरूप कोली को 5 लाख 27 हजार 907 मत मिले.
संजना की जीत की चर्चा हर तरफ हो रही है, दूसरी तरफ उनका एक डांस का वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में संजना मस्ती में जमकर डांस करती नजर आ रही हैं.
इसे भी पढ़ें- General Election: चुनाव के नतीजों के एलान के बाद एनडीए और इंडिया गठबंधन के नेताओं ने किया दिल्ली का रुख