Rajasthan congress: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा और कांग्रेस नेता सचिन पायलट सीईसी की बैठक में शामिल हुए.
कांग्रेस चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक के बाद राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, "आज विस्तार से चर्चा हुई है और कल ढाई बजे हमारी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी, जिसमें गोगोई साहब और हम सब बैठक में शामिल होंगे, इसके बाद केंद्रीय चुनाव समिति टिकटों का ऐलान करेगी.
सीएम गहलोत इसके लिए दिल्ली जा रहे हैं जहां टिकट फाइनल किया जाएगा. इस दौरान सीएम गहलोत वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे.
ED Raid In Rajasthan: सीएम गहलोत के करीबियों पर ED का छापा, पेपर लीक मामले में एक्शन
आपको बता दें कि राजस्थान के लिए भाजपा ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है. इन 41 उम्मीदवारों की सूची में भाजपा ने 7 सांसदों को विधानसभा चुनाव के लिए मैदान मे उतारा है. ऐसा ही प्रयोग भाजपा ने मध्य प्रदेश में भी किया था. बता दें कि राज्यवर्धन राठौड़, दीया कुमार, नरेंद्र कुमार, भगीरथ चौधरी, किरोड़ी लाल मीणा, बाबा बालकनाथ, देवी सिंह पटेल ये वो 7 सांसद हैं जिन्हें कि पार्टी ने राजस्थान के विधानसभा चुनावों में उतारा है.