Truck Drivers Protest: केंद्र सरकार के नये कानून में 'हिट एंड रन' के मामलों में सख्त सजा के प्रावधानों के खिलाफ ट्रक और निजी बस चालकों की हड़ताल जारी है. इस दौरान राजस्थान के केकड़ी में हिंसक भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया और उनके एक वाहन को आग के हवाले कर दिया. इस घटना में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं. पुलिस ने इसकी जानकारी दी.
राजस्थान में कई ट्रक चालक इस हड़ताल में शामिल हो गए हैं और काम नहीं कर रहे हैं. हालांकि, कुछ जगहों को छोड़कर राज्य में मंगलवार को जाम की कोई खबर नहीं है. दूसरी ओर, हड़ताल से ईंधन आपूर्ति प्रभावित होने की आशंका से पेट्रोल पंपों पर वाहनों की लंबी कतारें लग रही हैं.
केकड़ी जिले के बांदनवाड़ा इलाके में सोमवार रात पुलिस को ट्रक चालकों और स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा.