पिता टिकट लेने गए तो चार साल का बच्चा किडनैप हो गया...ये भयानक घटना हुई है राजस्थान के कोटा रेलवे स्टेशन पर. सीसीटीवी फुटेज में किडनैपर बच्चे के ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है. रविवार को ये घटना हुई. सोमवार को पीड़ित पिता ओम प्रकाश ने मुकदमा दर्ज कराया. मंगलवार को जीआरपी थाना अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि बच्चे के लापता होने पर मुकदमा दर्ज हुआ है. अपहरणकर्ता की तलाश की जा रही है.
जीआरपी थाना अधिकारी ने बताया कि बच्चे की तलाश के संबंध में टीम गठित कर भेजी गई है. पिता ओम प्रकाश का कहना है कि लविश 9:30 बजे के आसपास लापता हुआ. उन्होंने बताया कि, हमने काफी तलाश किया, थाने में भी गए, लेकिन बच्चा नहीं मिला.
इसे भी पढ़ें- Online Order: पनीर टिक्का की बजाय चिकन सैंडविच की डिलीवरी...युवती ने मांगा 50 लाख का मुआवजा