Mumbai News: उत्तर प्रदेश के 35 साल के राजीव शुक्ला ने मुंबई की यात्रा की. इस दौरान उन्होंने एक आलीशान रेस्त्रां से खाना मंगवाया. लेकिन खाने में मरा हुआ चूहा मिल गया. इसके बाद फूड प्वॉइजनिंग की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पीड़ित राजीव शुक्ला के मुताबिक उन्होंने बारबेक्यू नेशन से शाकाहारी खाना ऑर्डर किया था. लेकिन इस खाने में मरा हुआ चूहा निकला और स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के चलते 75 घंटे तक अस्पताल में भर्ती रहे.
राजीव शुक्ला के मुताबिक मुंबई पुलिस से उन्हें ज्यादा मदद नहीं मिली क्योंकि मामले के संबंध में एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. बारबेक्यू नेशन ने राजीव की पोस्ट का जवाब दिया और कहा कि वे एक समाधान की दिशा में काम कर रहे हैं.