कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को पैंगोंग झील पहुंचे थे. आज उनके पिता राजीव गांधी की जयंती है. इस झील के किनारे राजीव गांधी की बड़ी-बड़ी तस्वीरें व बैनर लगाए गए हैं. सुबह करीब आठ बजे राहुल ने पिता राजीव गांधी की तस्वीरों पर फूल माला पहनाकर श्रद्धांजलि दी.
वहीं, इस खास मौके पर सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, और रॉबर्ट वाड्रा ने दिल्ली में राजीव गांधी के समाधि स्थल वीर भूमि पहुंचकर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान कांग्रेस के दिग्गज नेता जैसे अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और केसी वेणुगोपाल भी मौजूद रहे.
बता दें कि यहां अनुच्छेद 370 और 35 (A) निरस्त होने और जम्मू-कश्मीर से अलग होकर नया यूनियन टेरिटरी बनने के बाद राहुल की यह पहली लद्दाख यात्रा है.
राजीव गांधी, इन्दिरा गांधी और फिरोज गांधी के बड़े पुत्र और जवाहरलाल नेहरू के दौहित्र (नाती), भारत के सातवें प्रधानमन्त्री थे. राजीव का विवाह सोनिया गांधी से हुआ, जो उस समय इटली की नागरिक थीं. विवाह के बाद उनकी पत्नी ने नाम बदलकर सोनिया गांधी कर लिया.
कहा जाता है कि राजीव गांधी की 21 मई 1991 को तमिलनाडु के पेरंबदूर में एक चुनावी रैली के दौरान आत्मघाती हमले में मौत हो गई. धनु नाम की एक लिट्टे समर्थक महिला ने राजीव को फूलों का हार पहनाने के बाद अपने कमर में बंधे विस्फोटकों में ब्लास्ट कर दिया था.