Rajnath Singh: असम के तेजपुर से सेना के जवानों के कदमताल की शानदार तस्वीरें सामने आई हैं. यहां जवानों ने अपने क्षेत्रीय गीत को गाते हुए कदमताल किया. इस कार्यक्रम में करीब 20 जवानों का ग्रुप था. समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे. वे कुर्सी पर एक किनारे बैठकर इस मनमोहक दृश्य का आनंद लेते दिखे. ये पूरा कार्यक्रम तेजपुर के मेघना स्टेडियम में हुआ.
बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह असम और अरुणाचल प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं. यहां उन्होंने सेना के जवानों संग मुलाकात की. उन्होंने एक्स पर लिखा कि वह सेना के जवानों के साथ ही दशहरा का त्योहार मनाएंगे.