विश्व भारती यूनिवर्सिटी (Visva Bharati University) के दीक्षांत समारोह (Convocation Ceremony) में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) बतौर मुख्य अतिथि (Chief Guest) शामिल हुए. इस मौके पर अपने संबोधन में राजनाथ सिंह ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि 2047 तक हमारा देश दूसरे या तीसरे नहीं, बल्कि टॉप इकोनॉमी के तौर पर दुनिया के सामने होगा और ये उपलब्धि गुरुदेव को एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी. उधर दीक्षांत समारोह से पहले राजनाथ सिंह के विरोध में छात्रों ने पूरे विश्वविद्यालय जगह-जगह पोस्टर (Poster) लगा दिए. इतना ही नहीं छात्रों ने दीक्षांत समारोह के बहिष्कार का भी आह्वान किया. इसको लेकर विश्वविद्यालय कैंपस में तनाव का माहौल हो गया, जिसके बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
इसे भी पढ़ें: Pakistan: 250 रु Kg पहुंचा आटा, 'उनका कुत्ता भी भूखा न रहे...भेज दें गेहूं', RSS नेता की केंद्र से अपील
इससे पहले अपने संबोधन में राजनाथ ने कहा कि इस मौके पर मुझे मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाने के लिए विश्व भारती का धन्यवाद भी किया. उन्होंने कहा कि जीवन में जितना ज्ञान का महत्व है, उतना ही हमारे मूल्यों का भी महत्व है. ऐसे में आपको कुछ जीवन मूल्यों, या मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध होना चाहिए.