रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश के तवांग में एलएसी(LAC) के नजदीक सेना के जवानों के साथ दशहरा मनाएंगे. रक्षा सूत्रों ने बात की जानकारी दी.
सूत्रों से मिली जानकारी में कहा गया कि रक्षा मंत्री तवांग में ‘‘शस्त्र पूजा’’ भी करेंगे.वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के नजदीक रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्र में सैनिकों के साथ दशहरा मनाने का सिंह का निर्णय ऐसे समय में आया है, जब भारत और चीन के बीच लगभग तीन साल से पूर्वी लद्दाख में गतिरोध जारी है.
सूत्रों ने कहा कि रक्षा मंत्री अरुणाचल प्रदेश में एलएसी पर जमीनी स्थिति की व्यापक समीक्षा भी करेंगे और वो उस क्षेत्र में कुछ अग्रिम स्थानों का दौरा भी कर सकते हैं.
ये भी देखें: विदेश मंत्री एस जयशंकर बोले- 'हमारे राजनयिक कनाडा में काम करने में सुरक्षित नहीं'