Rajnath Singh: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोरोना संक्रमित (Rajnath Singh corona infected) हो गए हैं. रक्षा मंत्रालय की ओर से ये जानकारी दी गई. बता दें राजनाथ सिंह को कोरोना (COVID 19) के हल्के लक्षण हैं, जिसके बाद उन्होंने खुद को घर में ही क्वारंटीन कर लिया है.
वहीं रक्षा मंत्रालय के डॉक्टर्स ने बताया है कि राजनाथ सिंह को आराम करने की सलाह दी गई है. मंत्रालय की ओर से एक बयान जारी कर कहा गया कि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को आज यानी कि गुरुवार 20 अप्रैल को भारतीय वायुसेना के कमांडरों के सम्मलेन में शरीक होना था, लेकिन कोरोना के लक्षणों के चलते वो शामिल नहीं हो पाए.