Rajnath Singh On Pakistan: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन (US Defense Secretary Lloyd Austin) से सोमवार को मुलाकात की. अमेरिकी रक्षा सचिव को आगाह करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि अमेरिका हथियार के मामले में पाकिस्तान पर भरोसा करने की गलती न करे. हथियारों के मामले में पाकिस्तान कतई भरोसेमंद नहीं है. राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान हथियारों और तकनीक का गलत इस्तेमाल कर सकता है, जिससे अस्थिरता आ सकती है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत क्षमता निर्माण तथा रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में अमेरिका के साथ मिलकर काम करने को उत्सुक है.