भारत की एक मिसाइल (Missile)गलती से पाकिस्तान (Pakistan) में गिरी थी. भारत (India) ने इस पर खेद भी जताया था लेकिन पाकिस्तान (Pakistan) ने इस मामले की संयुक्त जांच करने की मांग की थी. मंगलवार को राज्यसभा (Rajya Sabha) में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने इस पर बयान दिया.
राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं इस गरिमामयी सदन को, 9 March 2022 को हुई एक घटना से अवगत कराना चाहता हूँ। यह घटना, inspection के दौरान अनजाने में हुई एक मिसाइल के छोड़े जाने से संबंधित है. मिसाइल यूनिट के रूटीन मेंटेनेंस और जांच के दौरान, शाम को लगभग 7 बजे, दुर्घटनावश, एक मिसाइल लॉन्च हो गई. बाद में ज्ञात हुआ कि यह मिसाइल पाकिस्तान के क्षेत्र में जा कर गिरी. यह घटना खेदजनक है. परन्तु यह राहत की बात है, कि इस दुर्घटना से किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है.
उन्होंने आगे कहा कि मैं सदन को हमारा मिसाइल सिस्टम अत्यंत सुरक्षित और भरोसेमंद है. इसके अलावा, हमारे safety procedures और प्रोटेकॉल उच्चस्तरीय हैं और समय-समय पर इनकी समीक्षा की जाती है. हमारी सुरक्षा बल ट्रेंड हैं एवं अनुशासित भी हैं और इस प्रकार के सिस्टम को हैंडल करने का अच्छा अनुभव रखती हैं. रक्षा मंत्री ने कहा कि घटना का सटीक कारण जांच के बाद ही पता चलेगा. फिलहाल एसओपी की समीक्षा भी की जा रही है. अगर किसी भी तरह की खामी पाई जाती है तो उसको तुरंत दूर किया जाएगा