तवांग(Tawang) में चीनी सेना से हुई झड़प के बाद अरुणाचल प्रदेश(Arunachal Pradesh) के दौरे पर गए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह(Rajnath Singh) ने चीन(China) को दो टूक चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि अगर देश पर युद्ध(War) थोपा गया तो हम लड़ने से पीछे नहीं हटेंगे. तवांग में झड़प का जिक्र करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि हमारे सैनिकों(Indian Army soldier) ने प्रभावी ढंग से दुश्मन का सामना किया.
ये भी पढ़ें-Delhi Kanjhawala Case: मृतक युवती की मां से CM केजरीवाल ने की बात, 10 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान
अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले में बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (BRO) के बनाए पुल के उद्घाटन समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साफ कहा कि भारत सदैव युद्ध के खिलाफ रहा है. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कथन कि यह युद्ध का युग नहीं है, का जिक्र करते हुए राजनाथ ने कहा कि हम युद्ध में विश्वास नहीं करते लेकिन अगर हम पर थोपा जाता है तो हम लड़ेंगे.
ये भी पढ़ें-Captain Shiva Chauhan: भारत की बेटी शिवा चौहान ने लिखा इतिहास, सियाचिन में तैनात पहली महिला अफसर बनीं