Uniform Civil Code: गुरुवार को लखनऊ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने समान नागरिक संहिता को लेकर बड़ा बयान दिया है. राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारी सरकार ने अबतक जो भी वादे किए हैं उसे पूरा कर रही है. उन्होंने कहा कि धारा 370 को लेकर जो वादा किया था उसको पूरा किया, नागरिकता कानून (CAA NRC) की बात कही थी वो भी पूरा किया है. रक्षा मंत्री ने कहा कि अब कॉमन सिविल कोड पर काम चल रहा है.
राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री (Prime Minister Narendra Modi) चाहते हैं कि हम लोग जो बातें घोषणापत्र में कहें, उसे चाहे जो हो जाए, हम पूरा कर पाएं यह सावधानी बरती जानी चाहिए.
यह भी पढ़ें: IT Raids Zakir Hussain: ममता के MLA के पास नोटों का पहाड़, इनकम टैक्स विभाग ने छान दिए घर और दफ्तर