Raju Pal Murder: बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में सात लोगों को दोषी करार दिया गया है. लखनऊ में विशेष सीबीआई अदालत ने सभी सातों आरोपियों को दोषी करार दिया है.अदालत ने जिसमें से 6 लोगों को उम्रकैद और एक को चार साल की सजा सुनाई है.
राजू पाल हत्याकांड मामले में 6 लोगों को उम्रकैद
आपको बता दें कि राजू पाल की हत्या के मामले में पुलिस हिरासत में मारे गए अतीक अहमद और अशरफ भी नामजद थे. बता दें कि जिन सातों आरोपियों को सजा सुनाई गई है उनके नाम आबिद, फरहान, जावेद, अब्दुल कवी, गुल हसन, इसरार और रंजीत पाल है.
राजनीतिक दुश्मनी के चलते की गई थी हत्या
19 साल पहले 25 जनवरी 2005 को तत्कालीन बीएसपी विधायक राजू पाल की प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. राजू पाल की हत्या विधानसभा चुनाव में माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ को हराने के बाद राजनीतिक दुश्मनी के चलते की गई थी.
ये भी देखें: Mukhtar Ansari की मौत पर मायावती ने की जांच की मांग...अखिलेश-ओवैसी ने भी उठाए सवाल