Comedian Raju Srivastava: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव नहीं रहे. बुधवार सुबह दिल्ली में इलाज के दौरान उनका निधन (death) हो गया. राजू अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए हैं. क्या आपको पता है राजू श्रीवास्तव की कुल नेटवर्थ (net worth) कितनी है? हालांकि गजोधर भईया के नाम से मशहूर राजू मुंबई (Mumbai) तो खाली हाथ आए थे. लेकिन उन्होंने नाम और शोहरत के साथ-साथ पैसे भी खूब बनाए. कॉमेडी के साथ-साथ लग्जरी गाड़ियों का भी शौक था. आईए जानते हैं उन्होंने अपनी जिंदगी में कितनी संपत्तियां अर्जित कीं.
- कुल नेट वर्थ करीब 20 करोड़ रुपये
- हर शो के लिए 4-5 लाख रुपये की फीस
- इनोवा, BMW3 और Audi Q7 जैसी गाड़ियां
- कॉमेडी शो, होस्ट और विज्ञापन कमाई का जरिया
- मालाड में 1 BHK फ्लैट, इसकी कीमत सवा करोड़ तक
- ओशिवारा में एक फ्लैट, मौजूदा कीमत डेढ़ से 2 करोड़
- साल 2005- लोखंडवाला में 2 करोड़ में 4 BHK फ्लैट
- कानपुर, लखनऊ में भी राजू श्रीवास्तव का बंगला