Raju Theth Shot Dead: राजस्थान के सीकर में शनिवार को दिनदहाड़े गैंगस्टर राजू ठेठ (Raju Theth) की गोली मारकर हुई हत्या मामले में पुलिस ने सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है, और इनके पास से हथियार और कारतूस भी बरामद किए हैं.
ये भी पढ़ें: Viral video: 10 मिनट तक लिफ्ट में फंसा रहा 8 साल का मासूम बच्चा, वीडियो वायरल
बताया जा रहा है कि राजू ठेठ की आनंदपाल गैंग और बिश्नोई गैंग (Anandpal gang and Bishnoi gang) से रंजिश चल रही थी, और लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) के रोहित गोदारा (Rohit Godara) ने एक फेसबुक पोस्ट कर इस हत्याकांड की जिम्मेदारी भी ली है. उसने लिखा कि आनंदपाल और और बलबीर की हत्या का बदला लिया है. राजू ठेठ के घरवालों ने भी हत्या का आरोप सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ पर लगाया था.
बता दें कि इस हमले में राजू ठेठ के अलावा उसके साथ पीजी में रहने वाले एक स्टूडेंट के पिता की भी मौत हो गई, जबकि एक शख्स घायल हो गया. सामने आई CCTV फुटेज से पता चला कि राजू ठेठ पर चार लोगों ने हमला किया और ताबड़तोड़ गोलीबारी कर गैंगस्टर राजू ठेठ समेत एक और शख्स की हत्या कर दी.